700 करोड़ बजट के चलते 2026 तक के लिए खिसकी ‘कृष 4’, फिल्म पर संकट मंडराया

0
44
साभार : गूगल

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ मुश्किल में फंस गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को 700 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत है, लेकिन कोई भी स्टूडियो इतना पैसा लगाने को तैयार नहीं है। मार्वल के बाद के कोई स्टूडियो इस बजट में कृष को लेकर आश्वस्त नहीं थे, क्योंकि कृष 3 को रिलीज हुए एक दशक से अधिक समय हो चुका है।

ऋतिक रोशन ने स्टूडियो बनाने का काम सिद्धार्थ आनंद को दिया था, जो फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे। हालांकि, खबर है कि सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने बड़ा सौदा हासिल करने के लिए भारत भर के स्टूडियो से संपर्क करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अब इसका निर्माण कार्य एक प्रमुख स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्मक्राफ्ट द्वारा किया जाएगा, जबकि आनंद की मार्फ्लिक्स अपना ध्यान अन्य परियोजनाओं पर ध्यान देंगे। फिल्म पहले 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होना था। अब बजट की देरी के चलते यह 2026 तक के लिए खिसक गई है।

बताया गया कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा नियुक्त करण मल्होत्रा अब कृष 4 का निर्देशन नहीं करेंगे। सिद्धार्थ के पीछे हटने के बाद करण भी इस प्रोजेक्ट से अलग हो जाएंगे। अब फिल्म के लिए एक नई टीम आएगी, जो पहले बजट पर काम करेगी और फिर फिल्म को फ्लोर पर ले जाएगी। वॉर 2 के रिलीज होने और बड़ी सफलता मिलने के बाद ऋतिक के लिए चीजें बेहतर हो जाएंगी।

ये भी पढ़े : जरुर बनेगी ब्रह्मास्त्र 2, रणबीर ने फिल्म के सीक्वल को लेकर साझा की अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here