लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (112) के शतक के बाद कृतज्ञ सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से सीएएल ब्लू ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में उन्नाव को 180 रन से हराया। एक अन्य मैच में अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने डीसीए हरदोई को 226 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
सहारा स्टेट मैदान पर सीएएल ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर बनाया। सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे। शौर्य सिंह ने 39 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से 61 रन की अर्धशतकीय पारी पारी खेली। कृतुराज सिंह ने 101 गेंदों पर 11 चौके व 4 छक्के से 112 रन बनाते हुए शतक जड़ा।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। इसके बाद सत्यम पाण्डेय ने 57 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से 61 रन का योगदान करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्नाव से शिशिर बाजपेयी को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्नाव की टीम 17.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी। टीम से अजीत कुमार (32) और केशव दुबे (19) ही टिक कर खेल सके। सीएएल ब्लू से कृतज्ञ सिंह ने 4.2 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए। तेजस्व राज को तीन व धनु कुमार को दो विकेट मिले।
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने डीसीए हरदोई को 226 रन से हराया
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने डीसीए हरदोई को 226 रन से हराया। अलीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 327 रन का स्कोर बनाया।
टीम की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के जल्द पवैलियन लौटने के बाद पहले नंबर पर उतरे अजय कुमार ने 93 गेंदों पर 10 चौके से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए मैन ऑफद मैच आदिल सैफी ने 67 गेंदों पर 102 रन बनाकर आतिशी शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके व 5 छक्के लगाए।
ये भी पढ़े : कृतज्ञ, कृतुराज व शौर्य ने सीएएल ब्लू को दिलाई जीत
डीसीए हरदोई से संगम सिंह को तीन और मोहम्मद इस्माईल को दो विकेट मिले। जवाब में डीसीए हरदोई की टीम 24.4 ओवर में 101 रन ही बना सकी। टीम से ऐश नवलानी (36) और प्रथम बॉथम (17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अलीगढ़ से गजेंद्र कुशवाहा ने चार और नाज अहमद ने दो विकेट हासिल किए।