लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (75) व सिद्धांत रघुवंशी (70) की नाबाद अर्धशतकीय पारियो से कूह स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में गुरु गोविंद सिंह लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 10 विकेट से रौंदकर जीत लिया।
फाइनल में गुरु गोविंद सिंह लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को 10 विकेट से रौंदा
आरआर स्टेडियम पर लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 147 रन बनाए। हर्ष यादव (14) व कुशाग्र सिंह (30) ने पारी की शुरुआत की लेकिन 63 रन के कुल स्कोर पर इन दोनों के पवैलियन लौटने के बाद 10 रन के अंदर चार विकेट और गिर गए।
टीम ने 73 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालंकि शुभम तिवारी (39), आदित्य सिंह (15) व नितिश तिवारी (14) ने टीम को संभाला। कूह स्पोटर्स क्लब के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी की जिसमें विनय यादव ने 16 रन एवं बंटी बिंद ने 20 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए।
कृतुराज सिंह (75) व सिद्धांत रघुवंशी (70) ने ठोंकी नाबाद अर्धशतकीय पारी
मोहम्मद शाहिद अंसारी व शाश्वत उपाध्याय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने बिना कोई विकेट गंवाए 21.3 ओवर में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : कूह स्पोर्ट्स क्लब फाइनल में, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से कल होगी खिताबी टक्कर
सिद्धांत रघुवंशी ने 65 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के से नाबाद 70 और कृतुराज सिंह ने 66 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से नाबाद 75 रन की पारी खेली। समापन समारोह में अनिल सिंह व एसपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।
विशेष पुरस्कार
- मैन ऑफ द सीरीज कृतुराज सिंह (283 रन, 12 विकेट, कूह स्पोर्ट्स क्लब)
- बेस्ट बॉलर : अतुल विश्वकर्मा (14 विकेट, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज)
- बेस्ट बैटर : शुभम तिवारी (238 रन, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज)