लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कुणाल यादव (3 विकेट, 59 रन) के आलराउंड खेल से लखनऊ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन, हाईकोर्ट ने 36वीं ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्वालियर हाईकोर्ट को तीन विकेट से पराजित किया।
36वीं ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट
एसजीपीजीआई ग्राउंड पर ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 184 रन बनाये। मानवेंद्र सिंह ने 59 और शंकर ने 51 रन का योगदान किया। लखनऊ की टीम से कुणाल और प्रदीप को तीन-तीन जबकि वरुण को दो विकेट मिले।
जवाब में एलएसीए हाईकोर्ट ने 33.4 ओवर में 7 विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। जीत में कुणाल यादव ने 66 गेंदों पर 2 चौके से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक ने 36 और मनीष ने 35 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : लखनऊ के अक्शदीप, कृतज्ञ, विप्रराज सहित चार उत्तर प्रदेश टीम में
अन्य मुकाबलों में दिल्ली हाईकोर्ट ने इंदौर हाईकोर्ट को 54 रन से, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट को 82 रन से, पश्मिच बंगाल हाईकोर्ट ने ओडिशा हाईकोर्ट को 6 विकेट से, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट को 5 विकेट से, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट को 119 रन से, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट को 84 रन से और औरंगाबाद हाईकोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट को 5 विकेट से हराया।