जिला सब जूनियर खो-खो में केवि आइआइएम का दबदबा

0
48

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय आइआइएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिला सब जूनियर अंडर-14 बालक व बालिका प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में केवि आइआइएम ने बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है, जबकि बालक वर्ग में लीग मुकाबलों में अजेय है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय (केवि) आइआइएम ने बक्शी का तालाब इंटर कालेज को 14-2 व कैरियर कान्वेंट को 11-0 से हराया। बक्शी का तालाब इंटर कालेज ने डा. एसपीआर इंटर कालेज को 12-1 व कैरियर कान्वेंट को पराजित किया।

ये भी पढ़ें : अटल रन के साथ शुरू होगा क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव

डा. एसपीआर इंटर कालेज ने कैरियर कान्वेंट को 22-13 से और विश्रामम स्कूल ने बीएसएनवी जीआइसी को 14-6 व कैरियर कान्वेंट को हराया। सेमीफाइनल में केवि आइआइएम का मुकाबला बीएसएनवी जीआइसी और विश्रामम स्कूल का मुकाबला बीकेटी इंटर कालेज से होगा।

बालक वर्ग के लीग मुकाबलों में केवि आइआइएम ने बीकेटी इंटर कालेज को 11-6, डा. एसपीआर इंटर कालेज को 22-1 व विश्रामम स्कूल को 11-0 से हराया। बीकेटी इंटर कालेज ने विश्रामम स्कूल को 11-0 व डा. एसपीआर इंटर कालेज को 11-2 से पराजित किया। विश्रामम स्कूल ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में डा. एसपीआर को 12-11 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here