केवि आरडीएसओ ने जीता एक्सीलिया इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट

0
211

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ ने एक्सीलिया इंटरस्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। दूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को केवी की टीम ने एक्सीलिया स्कूल को फाइनल मुकाबले में 75-40 अंक के अंतर से पराजित किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल, वृंदावन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ रेडर केवी, आरडीएसओ के धनंजय और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर एक्सीलिया स्कूल के उत्कर्ष सिंह रहे। एक्सीलिया स्कूल और केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ के बीच फाइनल मैच शुरू में काफी रोमांचक रहा, हालांकि दूसरे हाफ में केवि की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 35 अंकों के फासले से चैंपियनिशप की ट्रॉफी जीत ली।

ये भी पढ़े : एक्सीलिया स्कूल, एलपीएस, शिवानी पब्लिक और केवीआरडीएसओ सेमीफाइनल में

समापन समारोह में भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान देना चाहिए,

इससे उनका समग्र विकास होता है। इस अवसर पर एक्सींलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक, श्रीमती शालिनी पाठक, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका दुबे, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय और एक्सीलिया स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख प्रवीण पांडेय भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here