जिला जूनियर बालक व बालिका खो-खो में केवि की टीमों को बढ़त

1
46

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय की बालक-बालिका टीमों ने लखनऊ जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय जिला जूनियर अंडर-18 बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता के पहले ही दिन अपना दबदबा कायम किया।

लीग आधार पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय (केवि) आइआइएम, एसजीपीजीआइ और कैंट की बालक व बालिका टीमों ने नाक आउट दौर के लिए दावेदारी पेश की है।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बालक वर्ग में केवि एसजीपीजीआइ ने ब्राइटलैंड इंटर कालेज को 16-8, केवि कैंट ने कैपिटल पब्लिक स्कूल को 5-3, केवि आइआइएम रेड ने ब्ल्यू को 3-1, बीकेटी इंटर कालेज ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमतीनगर ब्ल्यू को 11-5 से हराया।

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमतीनगर रेड ने कैपिटल पब्लिक स्कूल को 19-1 से, ब्राइटलैंड इंटर कालेज ने सेंट जूडस स्कूल को 14-9, केवि कैंट ने सेंट लारेंस को, केंद्रीय विद्यालय एसजीपीजीआइ ने सेंट जूडस 18-3, सेंट फ्रांसिस निगोहां ने केवि आइआइएम ब्ल्यू को 11-7 और महाराजा अग्रसेन रेड ने ब्ल्यू को 6-4 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें : जिला जूनियर खो खो प्रतियोगिता 6 नवम्बर से

बालिका वर्ग में केवि कैंट ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को 21-1, केवि आइआइएम ने सेंट फ्रांसिस निगोहां को 23-2 से, बीकेटी इंटर कालेज ने सेंट लारेंस बीकेटी को, ब्राइटलैंड इंटर कालेज ने बीकेटी ब्ल्यू को 8-2 से हराया।

बीकेटी रेड ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को 18-0 से, केवि आइआइएम ने बीकेटी ब्ल्यू को 15-0, केवि कैंट ने सेंट लारेंस और सेंट फ्रांसिस निगोहां ने ब्राइटलैंड इंटर कालेज को 8-7 से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर मिश्र ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here