प्रथम शीला चतुर्वेदी स्मारक इंटर स्कूल बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट मे लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज ने फाइनल में डीपीएस एल्डिको को 48-19 के अन्तर से हराकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। लामार्ट की सुब्रता ने 29 का स्कोर कर बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता।
इससे पहले सेमीफाइनल में डीपीएस एल्डिको ने जागरण पब्लिक स्कूल को 23-15 तथा लामार्ट ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 43-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया।
ये भी पढ़ें : शीला चतुर्वेदी मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए टीमें तैयार