IPL 2025: लखनऊ में पार्किंग बड़ी समस्या, मीडियाकर्मी -दर्शक दोनों परेशान

0
30
साभार : गूगल

लखनऊ। आईपीएल 2025 के लखनऊ स्थित मुकाबलों में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) और पुलिस प्रशासन के बीच तालमेल की कमी पार्किंग व्यवस्था को गंभीर संकट में डाल रही है। इससे न केवल दर्शकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि मैच कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इकाना स्टेडियम में अब तक सात में से चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि दिल्ली और लखनऊ के बीच मंगलवार को खेला गया मैच भी इसी क्रम का हिस्सा रहा। आगे दो और मैच खेले जाने हैं, लेकिन पार्किंग को लेकर अव्यवस्था अभी भी जस की तस बनी हुई है।

मैच देखने आने वाले दर्शकों को अपने निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों तक ले जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ट्रैफिक डायवर्जन के कारण कई बार पार्किंग स्थल तक पहुंचने में 2 से 4 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ रही है—वह भी भीड़ में धीरे-धीरे रेंगते हुए। इसके बाद पार्किंग से स्टेडियम तक पैदल चलना भी आसान नहीं रह गया है।

यूपीसीए द्वारा पत्रकारों को दोपहिया वाहनों के लिए अलग पास नहीं दिए जा रहे हैं। संघ का कहना है कि मीडिया के आईपीएल परिचय पत्र ही पार्किंग पास के रूप में मान्य होंगे। वहीं, चार पहिया वाहनों के लिए चार पत्रकारों के बीच केवल एक पास जारी किया गया है। यूपीसीए इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों का हवाला दे रहा है।

स्टेडियम से लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में बनाए गए बैरियरों पर तैनात पुलिसकर्मी बिना पास के किसी भी वाहन को आगे नहीं जाने दे रहे हैं— अगर वाहन मीडियाकर्मियों के हों। उनका कहना है कि उन्हें स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि पास न होने पर किसी भी वाहन को स्टेडियम क्षेत्र में प्रवेश न दिया जाए।

यह स्थिति पुलिस और यूपीसीए के बीच संवादहीनता को उजागर करती है, जिसका सीधा असर मैच कवर कर रहे मीडियाकर्मियों पर पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर यूपीसीए के एक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन से शीघ्र बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। लेकिन जब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश और पारदर्शी समन्वय स्थापित नहीं होते, तब तक दर्शकों और पत्रकारों दोनों को असुविधा झेलनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े : IPL : दिल्ली ने लखनऊ को आठ विकेट से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here