लखनऊ। गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज ऐशबाग लखनऊ के शारीरिक शिक्षक लईक खान को एसजीएफआई की तरफ से चेन्नई (तमिलनाडु) में 15 से 19 जनवरी, 2025 तक होने वाली 68वीं अंडर-17 गर्ल्स नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर नियुक्ति किया गया।
लईक खान एथलेटिक्स, रग्बी, और सॉफ्टबॉल नेशनल प्रतियोगिताओ में पहले भी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने सर्विसेज में रहते हुए भारतीय फुटबाल की लगभग सभी स्तर की नेशनल प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाई। वह अब माध्यमिक शिक्षा विभाग में खेल को नई ऊंचाईयों में ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ ने इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लहराया परचम