महिला स्वावलंबन की योजनाओं से लाखों महिलाओं को फायदा : डॉ.रूपल अग्रवाल

0
237

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने तथा महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निःशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को ‘प्रमाण पत्र’ बांटे।

कार्यशाला के लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने द्वारा बनाये गये वस्त्रों / कपड़ों की प्रदर्शनी लगायी, जिसका अवलोकन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने किया।  प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षणकर्ता को सहभागिता प्रमाण-पत्र तथा सिलाई किट डॉ.रूपल अग्रवाल ने अपने कर कमलों से प्रदान की।

इसे  पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सहभागिता प्रमाण-पत्र पाने वालों में नंदिनी कुमारी, अंशिका, खुशी कश्यप, रितिका कनौजिया, ममता कनौजिया, नेहा मौर्या, नीशू सोनी, राजकुमारी, किरन पाल, पूनम, सोनू पाल, कोमल वर्मा, मानसी वर्मा, आकांक्षा खरे, संगीता श्रीवास्तव, साधना मद्धेशिया, पूजा पाल, लक्ष्मी, कामिनी, पूजा यादव, ममता वर्मा, किरन लता, रतन लता तथा दीपांशी यादव हैं।

ये भी पढ़े : बुरे मार्ग से सही मार्ग पर आने की प्रेरणा देता है महर्षि वाल्मीकि का जीवन 

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के प्रयास में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर ही कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत द्दितीय निःशुल्क सिलाई कौशल प्रसिक्षण कार्यशाला का समापन आज हुआ।

आज मैं आप सभी को सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता करने व उसे सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देती हूँ व कामना करती हूँ कि आप सभी जीवन में आगे बढ़कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here