लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : हरियाणा की रोमांचक जीत, इंदौर ने भी जीता मुकाबला

0
34

गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया 20-20 प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगितामें आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आज ग्रुप ए के मैच में हरियाणा ने डी ए एस सी बी दिल्ली को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया।

पुल – ए के अन्तर्गत पहले मैच में डी ए एस सी बी दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 5 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर बनाया। हरियाणा की ओर से प्रणव राजवंशी ने 65 रन गोविंद राठौर ने 35 रन तथा रोहन ने नाबाद 22 रन बनाए।

डी ए एस सी बी दिल्ली की ओर से आदित्य ने 2 विकेट तथा सार्थक एवं विवेक ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डी ए एस सी बी दिल्ली की टीम 160 रन रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। दिल्ली की ओर से सार्थक ने 68 रन शलभ ने नाबाद 44 रन बनाए।

अमन और योगेश ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया। मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त डॉक्टर महेंद्र हरबोला ने किया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरियाणा के प्रणव राजवंशी को डॉक्टर सुधीर कुमार ने प्रदान किया।

ग्रुप ए के दूसरे मैच में इंदौर ने लखनऊ को रोमांचक मैच में 2 रन से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में परवेश कर लिया। मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 1118 रन बनाए , इंदौर की ओर से हनन रिजवान ने शानदार 56 रन बनाए तथा निखिल ने 12 रन का योगदान दिया ।

लखनऊ की ओर से हसन अख्तर एवं विप्राज निगम ने 3- 3 प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से करण सिंह ने 32 रन तथा कुलदीप ने 22 रन बनाए।

इंदौर की ओर से विजय यादव ने 2 विकेट ,विकेक ,प्रथम एवं मार्कण्डेय ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया। ग्रुप ए से इंदौर एवं लखनऊ ने सेमीफाइनल में परवेश कर लिया हैं। इससे पहले मैच का सुभारंभ डॉक्टर महेंद्र हरबोला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मैच का योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हनन रिजवान को डॉक्टर एम पी सिंह ने प्रदान किया।

ये भी पढ़ें : लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : शानदार जीत के साथ लखनऊ सेमीफाइनल में

मैच के दौरान दर्शक के रूप में संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर , विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित , संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, , विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा, ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here