सेना की लक्ष्यिता बिश्नोई व शरवन कुमार ने जीता सीनियर मिक्स्ड टीम खिताब

0
60

नई दिल्ली : सेना की जोड़ी लक्ष्यिता बिश्नोई और शरवन कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (शॉटगन) में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप 

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी प्रतियोगिता में लक्ष्यिता और शरवन ने हरियाणा की सुरुचि सिंह और सम्राट राणा को 16–10 से पराजित कर खिताब जीता। लक्ष्यिता (290-12x) और शरवन (292-9x) ने क्वालिफिकेशन में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 582-21x के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया।

हरियाणा की टीम 582-14x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही, जहां सुरुचिसिंह ने 293-8x और सम्राट राणा ने 289-6x का योगदान दिया और इनर-10 के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया।

राजस्थान ने अंजलि शेखावत के 288-11x और अमित शर्मा के 288-10x की बदौलत 576-21x के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि रेलवे की टीम साक्षी अनिल सूर्यवंशी (289-8x) और सौरभ चौधरी (287-12x) के प्रयासों से 576-20x के साथ चौथे स्थान पर रही।

कर्नाटक जूनियर मिक्स्ड टीम खिताब चैंपियन, मध्य प्रदेश को युवा मिक्स्ड टीम में सोना

सीनियर मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मुकाबले में राजस्थान ने अंजलि शेखावत और अमित शर्मा की जोड़ी के जरिए रेलवे की साक्षी अनिल सूर्यवंशी और सौरभ चौधरी को 17–13 से हराकर कांस्य पदक जीता।

जूनियर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथनगेविनएंथनी और अवंती कामधु ने फाइनल में हरियाणा के कपिल बैसला और पलक गुलिया को 17–11 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कर्नाटक की जोड़ी ने शुरुआती चरण से ही मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा और क्वालिफिकेशन में दिखाए गए निरंतर प्रदर्शन को स्वर्ण पदक में बदला।

मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक जीता, जहां आराध्या मिश्रा और युगप्रताप सिंह राठौड़ ने उत्तराखंड के अभिनव देशवाल और यशस्वी जोशी को 16–2 से पराजित किया।

जूनियर क्वालिफिकेशन राउंड में हरियाणा ने 580-21x के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया, जिसमें पलक गुलिया के 292-10x और कपिल बैसला के 288-11x का योगदान रहा।

कर्नाटक 580-16x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जहां जोनाथन गेविनएंथनी ने 292-8x और अवंती कामधु ने 288-8x स्कोर किया।

उत्तराखंड ने अभिनव देशवाल के 290-10x और यशस्वी जोशी के 289-11x की बदौलत 579-21x के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश 574-13x के स्कोर के साथ शीर्ष चार में शामिल रहा, जहां युग प्रताप सिंह राठौड़ ने 288-9x और आराध्या मिश्रा ने 286-4x का योगदान दिया।

युवा वर्ग में मध्य प्रदेश की आराध्या मिश्रा और युग प्रताप सिंह राठौड़ ने कर्नाटक के गम्बेर्यावीगोवड़ा और डैरेन के डॉन को 16–8 से हराकर स्वर्ण पदक जीतते हुए अपना शानदार प्रदर्शन पूरा किया।

कांस्य पदक सेना की टीम को मिला, जहां हिमांशी जांगड़ाऔ रपवनमंडीवाल ने अंतिम चरणों में संयम दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के चिराग शर्मा और उर्वा चौधरी को 16–12 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें : केतन मलिक बनीं राष्ट्रीय चैंपियन, मनु भाकर और पालक गुलिया को छोड़ा पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here