लोक कलाओं पर आधारित प्रदर्शनी में चित्रों में निखरी ललिता पांडे की कला

0
347

लखनऊ। पंकज आर्ट्स, संस्था के अन्तर्गत संस्कृति विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी लोक कलाओं पर आधारित रही। श्रीमती ललिता पांडे ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया और एक एक चित्र में उनकी कला निखर कर आई।

प्रदर्शनी का उद्घाटन  डा अवधेश मिश्रा,डा शंकुतला  मिश्रा विश्वविद्यालय, कला विभाग के द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी कैफी आजमी अकादमी में आयोजित की गयी जिसमें वर्ली आदि कलाकृतियां ललिता जी द्वारा बनायी गयीं।

इस अवसर पर  लोगों ने कलाकृतियों को खूब सराहा और  खरीदा। इस अवसर पर दूरदर्शन के आत्म प्रकाश मिश्रा, अभिमन्यु, निदेशक इफको, डा सुनीता बाजपेयी, डा सुनीता सिंह, प्रो सीमा सरकार,डा सृष्टि श्रीवास्तव, डा सीमा पांडेय, डा अपूर्वा अवस्थी आदि कला प्रेमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : डायबिटीज : होम्योपैथी से इलाज से पहले करे पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here