इंफेक्शन बढ़ने के चलते लालू यादव एम्स में भर्ती, किसने की रिहा करने की मांग 

0
324

नई दिल्ली। चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को  बुधवार दोपहर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से डिस्चार्ज करने के बाद फिर भर्ती कर लिया गया। उनका इलाज रिम्स में चल रहा था जहां किडनी में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें एम्स रेफर करते हुए वहां ले जाने की सलाह दी गई थी।

अभी एम्स में उन्हें इमरजेंसी से नेफ्रोलॉजी के सी-6 वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की सलाह पर लालू को  एम्स रेफर किया गया था जहां मंगलवार रात वो एम्स की इमरजेंसी में रहे जिससे उन्हें बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया था।

हालांकि रांची आते समय एयरपोर्ट पर तबीयत फिर  बिगड़ने से उन्हें एम्स  दोबारा लाया गया। उन्हें किडनी में इन्फेक्शन बढ़ने पर एम्स रेफर किया गया था। इसी बीच केंद्र सरकार से  लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अनुरोध किया कि उनके पिता की गिरती हेल्थ के चलते उन्हें रिहा कर दिया जाये।

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव व आजम खान रहेंगे विधायक, लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा

तेजप्रताप यादव के अनुसार नितीश कुमार के खिलाफ हत्या जैसे गंभीर अपराध का आरोप है। वहीं  चारा घोटाला के मामले का खुलासा करने वाले उनके पिता जेल में है जबकि घोटाला करने वाले लोग सदन में बैठे हैं। तेज प्रताप ने  इसके साथ ही मांग की कि असली दोषियों को सज़ा दिया जानी चाहिए जबकि  जबकि असली दोषी खुले में घूम रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके पिता का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है और उनकी उम्र भी बढ़ रही है इसिलिए उन्हें रिहा किया जाये। इस बारे में लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बोले कि कि लालू का एम्स में इलाज हो रहा है।

रांची में लालू का क्रिएटीनिन लेबल 4.5 था जो  दिल्ली में टेस्ट में पहली बार 5.1 और दूसरी बार 5.9 हो गया है जो इन्फेक्शन लगातार बढ़ने का संकेत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here