अंतिम व सरिता ने जीते स्वर्ण पदक, साक्षी मलिक को कांसा

0
242

लखनऊ। अलमाटी में पिछले माह हुई यूडब्लूडब्लू रैंकिंग सीरीज में पांच साल के अंतराल के बाद पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपना पदक बटोरो अभियान जारी रखा और ज़ौहैयर श्घेयर विश्व रैंकिंग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारतीय महिला पहलवानों ने जीते दो स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक

गत 14 से 17 जुलाई तक ट्यूनिस (ट्यूनीशिया) में आयोजित इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में नंबर 12 जर्मनी की लुइसा हेल्गा र्गेडा निएमिश्च से 2-5 से हार के बाद साक्षी को कांस्य पदक मिला। आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम में चयनित साक्षी मलिक के लिए यह सफलताएं उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होगी।

ज़ौहैयर श्घेयर विश्व रैंकिंग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि ट्यूनीशिया में हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक अपने नाम किए। इसमें अंतिम ने 53 किग्रा व सरिता ने 59 किग्रा में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

साक्षी मलिक ने पिछले माह पांच साल के बाद जीता था अपना पहला स्वर्ण पदक

इस चैंपियनशिप में मनीषा ने 65 किग्रा, निशा ने 68 किग्रा व बिपाशा ने 72 किग्रा में रजत पदक जीते। इसके अलावा मानसी को 57 किग्रा व साक्षी मलिक को 62 किग्रा में कांस्य पदक मिला।

ये भी पढ़े : विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला अंडर-20 कुश्ती टीम तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here