लखनऊ। आगामी 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों के साथ ही नवाबों के शहर की अपनी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की भी लीग में इंट्री हो जाएगी।
इससे पहले मंगलवार केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनवी टीम ने आज अपने थीम सांग को अब अपनी बारी है टैगलाइन के साथ वीडियो लांच और इसके साथ टीम की जर्सी को भी लांच किया गया।
इस थीम सांग में लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों की झलक के साथ रैपर बादशाह के बोल के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस जज्बे को दिखाया है कि वो बेहतर व उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी टीमों को चौंका सकते है। इस थीम सांग की कुछ समय पहले लखनऊ में ही शूटिंग हुई थी जिसका डायरेक्शन प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है।
इस थीम सांग में टीम के खिलाड़ी तो है लेकिन साथ में लखनवी खान-पान, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों का भी नजारा देखने को मिल रहा है। इस सांग की टैग लाइन लाइन कोलकाता के ‘कोरबो लोड़बो जीतबो रे’ की तरह रखी गयी है।
टीम की जर्सी का यह है लुक, अन्य नौ टीमों से दिख रही है अलग
हालांकि टीम जर्सी को देखे तो ये अन्य 9 टीमों से एकदम अलग दिख रही है। इस टीम की जर्सी में लोगो की तरह प्राचीन भारत की पौराणिक कथाओं की झलक दिख रही है। दूसरे शब्दो में कहा जा सकता है कि टीम की जर्सी को बनाते समय भगवान विष्णु के वाहन पौराणिक पक्षी गरुड़ और टीम लोगों से प्रेरणा ली गई।
पौराणिक पक्षी गरुड़ अपनी शक्ति, ताकत, ज्ञान और बहादुरी के लिए प्रसिद्ध और भारतीय संस्कृति में सर्वव्यापी है। टीम की जर्सी को फैशन डिजाइनर कुनाल रावल ने डिजाइन किया है। इसे ऐसे बनाया गया है है कि टीम के 11 बहादुर खिलाड़ी मैदान पर पूरे जोश से प्रतिद्वंद्वी टीमों को चौंकाने का दम-खम रखते है।
ये भी पढ़े : डिजिटल दौर में गुम सा हो गया मैनुअल स्कोर बोर्ड संचालन का चलन
इस जर्सी पर बड़े ही स्टाइलिस्ट डिजाइन का सहारा लिया गया है जिससे गरुड़ का जटिल, त्रि-आयामी लाइन वर्क है। यानि इसके स्केल से लेकर पंख इस तरह से जर्सी पर उकेरे गए है कि इस पौराणिक पक्षी के शारीरिक रूपरेखा की झलक मिलती है।
The moment you’ve been waiting for! Poori taiyaari hai… Ab Apni Baari Hai!!! 🏏 🙌🏽#AbApniBaariHai
YouTube: https://t.co/OQYOThajgQ@rpsggroup @Its_Badshah @remodsouza @klrahul11 @GautamGambhir
#LucknowSuperGiants #TataIPL #LSG2022 #T20 #Cricket #UttarPradesh #Lucknow— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 22, 2022
इसे ऐसे भी देख सकते है 11 स्केल यानि तराजू डबल स्केल के रुप में उकेरे गए है जिसे सुपर स्केल भी कहा जा सकता है यानि मैदान पर खेलने वाले अंतिम 11 इलेवन में शामिल खिलाड़ी।
वहीं टीम किट में एक्वा रंग के नए शेड के साथ केसरिया और हरे रंग का सहारा लिया गया है यानि युवा ऊर्जा से सजी लखनवी टीम की किट में केसर और हरे रंग का मुख्य रुप से प्रयोग किया गया है।
इसमें कंधों पर केसरिया व कमर पर हरे रंग की पट्टी है। जर्सी पर लखन सुपर जायंट्स के साथ ही कई कंपनियों के लोगो भी बने है। लखनऊ सुपर जायंट्स 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।