एलसीएफ ने हरिनाम व आशुतोष को दिलाई जीत

0
396

लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच हरिनाम सिंह (5 विकेट) की गेंदबाजी के बाद आशुतोष सिसोदिया (54) के अर्धशतकों से लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 क्रिकेट लीग के मैच में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप को सात विकेट से पराजित किया।

करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग

अन्य मैचों में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया। दूसरी ओर आस्का व इकाना रेंजर्स के मध्य मैच टाई हो गया। एनडीबीजी ग्राउंड पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.2 ओवर में 113 रन का स्कोर बनाया। संस्तुट यादव ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

मैन ऑफ द मैच हरिनाम सिंह
मैन ऑफ द मैच हरिनाम सिंह

इसके बाद अनमोल आनंद (22) व विपिन खरवार (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एलसीएफ से हरिनाम सिंह ने 7.2 ओवर में दो मेडन के साथ 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

शुभम गौड़ को दो विकेट मिले। जवाब में एलसीएफ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। आशुतोष सिसोदिया (54) के अर्धशतक के बाद आकर्ष गुप्ता (नाबाद 37) ने भी उम्दा पारी खेली।

कूह स्पोर्ट्स की जीत में सुरेंद्र व ऋषि की गेंदबाजी
मैन ऑफ द सुरेंद्र कुमार
मैन ऑफ द सुरेंद्र कुमार

सीएसडी सहारा बीकेटी पर कूह स्पोर्ट्स क्लब ने मैन ऑफ द सुरेंद्र कुमार (4 विकेट) व ऋषि राज पटेल (3 विकेट) की गेंदबाजी से एसआरके स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से हराया। एसआरके स्पोर्ट्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 83 रन ही बना सका।

टीम से पवन राय (37), विपिन कुमार (14) व सौरभ खरवार (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने 11.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में संकेत कुमार ने 26, शिवा यादव ने 23 व आदित्य पी.सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए।

आस्का व इकाना रेंजर्स का मैच टाई
मैन ऑफ द मैच सूरज मिश्रा
मैन ऑफ द मैच सूरज मिश्रा

डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर आस्का व इकाना रेंजर्स के मध्य खेला गया मैच टाई छूटा। इकाना रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 216 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सूरज मिश्रा (51) व अली जाफिर मोहसिन (58) के अर्धशतक के बाद अजय सिंह (33) ने भी उम्दा पारी खेली।

ये भी पढ़े : रुद्रांश क्लब की जीत में चमके संदीप व आदर्श

आस्का से आमिर, सलमान सिद्दीकी व आदित्य प्रताप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में आस्का लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में 216 रन ही बना सका। सुमित कनौजिया (41), रितिक पाल (34), आयुष तिवारी (29) व अभिषेक शुक्ला (25) ने टिकाऊ पारी खेली। इकाना रेंजर्स से सूरज मिश्रा, राजीव रतन राय, अरविंद कनौजिया व कुशाग्र श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here