एलडीए एफसी ए को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

0
99

लखनऊ। एलडीए एफसी ए को जिला फुटबाल लीग – 2023 में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सहारा एफसी बी टीम के खिलाफ 3-2 की जीत से खासी मशक्कत करनी पड़ी। चौक स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में दिन का दूसरा मैच एकतरफा रहा जिसमें सहारा एफसी ए ने रेड स्टार एफसी को एकतरफा 6-0 से हराया।

लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023

आज सहारा एफसी बी के खिलाफ मैच में एलडीए एफसी ए की ओर से प्रियांशु ने नौवें मिनट में करारा शॉट खेलकर गोल दागते हुए टीम को शुरुआत बढ़त दिलाई। हालांकि सहारा एफसी बी से अमन ने 27वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर बराबरी का गोल दागा।

इसके बाद एलडीए एफसी ए ने पूरा जोर लगाया और उसे सफलता तब मिली जब अभिषेक ने 45वें मिनट में बाएं छोर से आगे बढ़ते हुए गोल कर दिया। टीम की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और पांच मिनट बाद ही सहारा बी से नंद किशोर ने गोल दागते हुए स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

ये भी पढ़ें : मेंस यूनाईटेड और डीसीए एफसी को जीत से पूरे अंक

फिर ऐसा लगने लगा कि मैच ड्रा रहेगा लेकिन तभी एलडीए एफसी ए से कपिल ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर खेल के 54वें मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 3-2 कर दी जो अंत तक कायम रही।

दूसरे मैच में सहारा एफसी ए ने रेड स्टार एफसी को 6-0 से मात दी। विजेता टीम की ओर से राजू व विवेक निरंजन ने दो-दो गोल दागे। करन व गौतम ने एक-एक गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here