लखनऊ। बेटियों की सुरक्षा और उन्हें सक्षम बनाने हेतु गैर सरकारी संगठन समय-समय पर बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ के माध्यम से अनेक सहयोगी और प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं जिससे यहां पढ़ रही छात्राओं का निर्बाध सर्वांगीण विकास हो सके।
यहां छात्राओं को विशेष पर्वों और त्यौहारों से संपूर्णता में जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों और कुरीतियों के दुष्प्रभाव के प्रति भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से न कि केवल सचेत किया जाता रहता है बल्कि बचाव के कारगर उपाय भी किए जाते हैं।
ठंड से बचाव के लिए बेटियों को बांटे गए स्वेटर
इसी क्रम में आज बालिका विद्यालय में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी बाजार चौक, लखनऊ संस्था की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल तथा सदस्य अविरल अग्रवाल द्वारा विद्यालय की 30 मेधावी और जरूरतमंद छात्राओं को आने वाली ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।
ये भी पढ़ें : जेंडर आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए घर से ही करनी होगी शुरुआत
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने प्रख्यात समाज सेवी और प्रबंधक मनमोहन तिवारी तथा विद्यालय परिवार की ओर से ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बेटियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न उपयोगी परियोजनाओं के साथ आगे आने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, अनीता श्रीवास्तव, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी का सराहनीय सहयोग रहा।