लखनऊ। लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के लखनऊ चरण के अंतिम मुकाबले में बुधवार को इंडिया कैपिटल्स का सामना भीलवाड़ा किंग्स से होगा। इंडिया कैपिटल्स अपना पहला मैच हार चुकी है लेकिन भीलवाड़ा किंग्स कोलकाता में जीत के साथ इस मुकाबले के लिए उप्र की राजधानी में पहुंची है।
दोनें टीमें लखनऊ में इस सीजन का अंतिम मैच खेलेंगी और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी लेकिन उससे पहले दोनों ही जीत के साथ विदा होने के लिए अपना पूरा दमखम लगाना चाहेंगी। इंडिया कैपिटल्स को अपने पहले मैच में कोलकाता लेग में गुजरात जाएंट्स के हाथों तीन विकेट से हार मिली थी।
ये भी पढ़े : लीजेंड्स लीग क्रिकेट : गुजरात जाएंट्स ने फिर हासिल की जीत, पार्थिव चमके
वह बेहद रोमांचक मैच था। एश्ले नर्स के शतक की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 179 रन बनाए थे लेकिन केविन ओब्रायन के बेहतरीन 106 रनों की बदौलत गुजरात ने वह मैच जीत लिया था।
इंडिया कैपिटल्स के प्रवीण ताम्बे ने अंतिम पलों में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में रोमांच लाने का प्रयास किया था लेकिन केविन के शतक ने पहले ही गुजरात की जीत पक्की कर दी थी। अब इंडिया कैपिटल्स को एक बार फिर केविन और दिनेश रामदीन के अच्छे प्रदर्शन क साथ कप्तान जैक्स कैलिस का भी बल्ला चलने की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट, मिशेल जानसन और ताम्बे ने प्रभावित किया था। जहां तक बात भीलवाड़ा किंग्स की है तो इस टीम को यूसुफ पठान, नमन ओझा, इरफान पठान, टीनो बेस्ट, मैट प्रायर, मोंटी पनेसर, फिडेल एडवर्ड्स और सुपर सब की भूमिका निभाने के खिलाफ 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
ये भी पढ़े : लीजेंड्स लीग क्रिकेट: कल हुई थी बत्ती गुल, आज खिलाड़ी के कमरे में निकला सांप
गेंदबाजी में तो फिडेल ने 30 रन देकर चार विकेट लिए थे। कप्तान इरफान ने भी गेंद से प्रभावित किया था। इस मैच के बाद सभी टीमें दिल्ली पहुंचेंगी, जहां तीन दिनों में तीन मैच खेले जाएंगे। गुजरात जाएंट्स और मणिपाल टाइगर्स पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैँ।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।
किसी टूर्नामेंट की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं। डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।