लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाडले मोहम्मद कैफ ने रविवार को इकाना के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के लिए बेहतरीन पारी खेली।
भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ कैफ ने तब बेहतरीन अर्धशतक लगाया जब उनकी टीम ने 53 रनों पर पांच विकेट गंवा दिया था। कैफ ने इरफान पठान, फिडेल एडवर्डस, टीनो बेस्ट, एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर जैसे स्तरीय गेंदबाजों के आगे मुश्किल हालात में बिल्कुल भी घुटने टेकना मुनासिब नहीं समझा।
अपनी 59 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाने वाले कैफ ने प्रदीप साहू (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। अपने मिजाज के अनुकूल बैटिंग करते हुए कैफ ने मैदान के हर कोने में 10 झन्नाटेदार चौके लगाए।
इलाहाबादी कैफ जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है, जिस समय बल्लेबाजी के लिए आए, उस समय मणिपाल टाइगर्स ने 15 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। कैफ ने अपने इंटरनेशनल अनुभव का फायदा उठाते हुए जानी-पहचानी पिच और लम्बे समय से करीब से महसूस किए गए मौसम और माहौल में उपयोगी पारी खेली।
पठान भाइयों की जोड़ी पहली बार फ्रैंचाइजी क्रिकेट में एक ही टीम में
लखनऊ: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर उनके बड़े भाई युसूफ पठान ने भले ही राष्ट्रीय और राज्य की टीमों के लिए एक साथ बहुत सारी क्रिकेट खेली हो, लेकिन उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में एक ही टीम के लिए कभी एक साथ नहीं खेला था।
ये भी पढ़े : भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के मुकाबले में हरभजन व इरफान आमने-सामने
ये भी पढ़े : सहवाग की गुजरात जाएंट्स पर जीत का सिलसिला जारी रखने का दबाव
रविवार को पठान भाई भीलवाड़ा किंग्स के लिए मैदान पर उतरे इतिहास का वह हिस्सा बदल गया।जैसे ही भीलवाड़ा किंग्स ने लखनऊ के बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैदान में कदम रखा, पठान बंधुओं ने इतिहास रचने के लिए एक साथ वॉकआउट किया और इस तरह लीग की अनूठी कहानियों में एक और कहानी जोड़ा।
हालांकि, इरफान और युसूफ इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ स्पेशल बेनिफिट मैच में इंडिया महाराजाज के लिए टूर्नामेंट में खेले थे। उस मैच में युसूफ ने अर्धशतक लगाया था, वहीं इरफान ने भी अहम भूमिका निभाई थी।