कटक। दिल्ली में रविवार को इंडिया कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद अब गुजरात जाएंट्स टीम कटक लेग में नए सिरे से शुरुआत करते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। कटक लेग के पहले मुकाबले में सोमवार को मणिपाल टाइगर्स का सामना भीलवाड़ा किंग्स से होना है।
इसके बाद इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी।
मंगलवार को गुजरात जाएंट्स को जीत की उम्मीद, भीलवाड़ा किंग्स से टक्कर
अपने चौथे मैच में गुजरात की टीम को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए लीग के तीसरे चरण के अंतिम मैच में इंडिया कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी। उस मैच में गुजरात के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी
और केविन ओब्रान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की थी लेकिन उसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह भरभरा गया था। पारी के अंतिम क्षणों में ग्रीन स्वान ने 26 रनों की पारी खेल टीम को 152 रनों के सम्मानजनक योग तक पहुंचाया था।
इसके बाद बाद अजंता मेंडिस (26-2) को छोड़कर कोई और गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। सोलोमन मीर ने 41 और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 50 रनों की पारी के साथ इंडिया कैपिटल्स को जीत दिला दी थी। अब गुजरात को दिलशान और केविन के अलावा लेंडल सिमंस और थिसारा परेरा जैसे दिग्गजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़े : लीजेंड्स लीग क्रिकेट: इंडिया कैपिटल्स टॉप पर, गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया
साथ ही केपी अपन्ना, मिशेल मैक्लेघन और ग्रीन स्वान को गेंद के साथ कमाल करना होगा क्योंकि भीलवाड़ा किंग्स के पास नमन ओझा, यूसुफ पठान, तन्मया श्रीवास्तव और विलियम पोर्टरफील्ड जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम को दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए मौका की तलाश में बैठे हैं।
साथ ही गेंदबाजी में भीलवाड़ा के पास इरफान, फिडेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर और एस. श्रीसंत हैं, जो अगर श्रेष्ठ फार्म में रहे तो उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है। खासतौर पर फिडेल और बेस्ट अभी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।