लखनऊ। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से पठान बंधु- यूसुफ और इरफान- रविवार को जब इकाना के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरे तो एक नया इतिहास लिखा गया। दोनों भाई पहली बार किसी फ्रेंचाइजी लीग में एक ही टीम के लिए खेले और अपनी टीम को जीत तक ले गए।
यूसुफ ने जहां 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा के लिए 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं इरफान ने एक विकेट लेने के अलावा अपने बड़े भाई के साथ पिच साझा करते हुए 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 उपयोगी रन भी बनाए।
पठान बंधु राष्ट्रीय और राज्य की टीमों के लिए साथ खेले हैं लेकिन उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में एक ही टीम के लिए कभी एक साथ मैदान साझा नहीं किया था। यूसुफ की पारी काबिलेतारीफ रही।
मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया, लोकल ब्वाय कैफ पड़े फीके
उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई अपनी तेज पारी के दम पर लोकल ब्वाय मोहम्मद कैफ की 73 रनों की बेहतरीन पारी की चमक को फीका कर दिया। यूसुफ की पारी के दम पर भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग में पहली जीत दर्ज की।
पठान भाइयों की जोड़ी पहली बार फ्रैंचाइजी क्रिकेट में एक ही टीम में
भीलवाड़ा किंग्स को अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी और टीनो बेस्ट ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से इसे हासिल कर लिया। मणिपाल टाइगर्स के लिए रायन साइडबाटम ने तीन विकेट लिए जबकि क्रिस मोफू को दो सफलता मिली। इसके अलावा कप्तान हरभजन सिंह और सुपर सब मुथैया मुरलीधरन ने एक-एक सफलता हासिल की।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के लाडले मोहम्मद कैफ (73 रन, 59 गेंद, 10 चौके) ने मणिपाल टाइगर्स के लिए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ कैफ ने ऐसे वक्त में एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया जब उनकी टीम ने 53 रनों पर पांच विकेट गंवा दिया था।
इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में कैफ ने कप्तान इरफान पठान, चार विकेट लेने वाले फिडेल एडवर्डस, टीनो बेस्ट, एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर जैसे स्तरीय गेंदबाजों के आगे मुश्किल हालात में बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके।
उन्होंने प्रदीप साहू (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टास हारकर पहले बैटिंग कर रही अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शिवकांत शुक्ला (नाबाद 16) के साथ अंतिम पलों में 41 रनों की साझेदारी करने वाले कैफ को फिडेल ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट किया।
ये भी पढ़े : लीजेंड्स लीग क्रिकेट : कैफ ने मणिपाल टाइगर्स के लिए खेली बेहतरीन पारी
भीलवाड़ा किंग्स के लिए कप्तान इरफान, मोंटी पनेसर और श्रीसंत ने भी एक-एक सफलता हासिल की। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाएंगे।
लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, किसी टूर्नामेंट की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं।
डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।