लीजेंड्स लीग का तीसरा मैच टोयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स के बीच हुआ। मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने अपने 45 साल के ओपनर बल्लेबाज मोर्ने वान विक की नाबाद शतकीय पारी से सुरेश रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से मात दी।
रैना की टीम की ये दूसरी हार रही, धवन की टीम ने इस लीग की शुरुआत जीत के साथ की। मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए कप्तान सुरेश रैना ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों से 44 रन की अच्छी पारी खेली, गुरकीरत सिंह ने 26 रन तो वहीं पीटर ट्रीगो ने 25 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों से नाबाद 36 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए हैदराबाद ने 173 रन का लक्ष्य मिला।
जीत के लिए मिले 173 रन के टारगेट को गुजरात ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत इस मैच में कप्तान शिखर धवन और वान विक ने की थी। वान विक ने मैदान पर उतरते ही रौद्र रूप धारण कर लिया और जमकर शॉट्स लगाने लगे।
ये भी पढ़ें : Legends League : इंडिया कैपिटल्स की जीत से शुरुआत, टोयाम हैदराबाद को 1 रन से हराया
धवन के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 83 रन की साझेदारी की और धवन 21 रन पर आउट हो गए। वान विक टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस आए और इस मैच में 166.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 69 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 8 चौके भी लगाए। ये वान विक के टी20 क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई और ये उनका टी20 क्रिकेट में दूसरा शतक था।
[…] ये भी पढ़ें : Legends League : गुजरात ग्रेट्स की जीत में मोर्न… […]