लीजेंडस से यादगार बना एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड सीजन 3, दिखे कई रंग

0
49

मुंबई : वीएस नेशन मीडिया ग्रुप और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड सीजन 3 का सफल आयोजन हुआ। इस संगीत समारोह में संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लीजेंड, नामचीन और नवोदित प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया किया जाता है।

यहाँ जानकारी दे दे कि मुम्बई में कई संस्थाओं के द्वारा विविध अवार्ड समारोहों का आयोजन होता रहता है लेकिन संगीत की दुनिया के अनमोल सितारों को व नवोदित उभरती प्रतिभाओं को सम्मान देने का काम एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड में ही होता है।

आयोजक दविंद्र खन्ना का मानना है कि म्यूजिक हमारा सबसे अच्छा मित्र है, हमारे सुख दुख का साथी है। आप कितने भी उदास निराश क्यूं ना हो संगीत सुनते ही आप सब भूल जाते है, और म्यूजिक ही सदा से एवरग्रीन रहा है और रहेगा।

देवेंद्र ने बताया कि इस अवॉर्ड का उद्देश्य जहां नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाना है वहीं पुराने लीजेंडस को भी नई पीढ़ी से रूबरू कराना है।

इस बार यहां लीजेंड म्यूजिक मेस्ट्रो स्व. लक्ष्मीकांत, लीजेंड म्यूजिशियन किशोर सोढा, लीजेंड संगीतकार कामिनी खन्ना (गोविन्दा के बहन), लीजेंड गीतकार सुधाकर शर्मा, लीजेंड संगीतकार दिलीप सेन, लीजेंड मेकअप आर्टिस्ट शेर बहादुर सिंग, लीजेंड अरेंजर संगीतकार व शो आयोजक नितिन शंकर,को सम्मानित किया गया।

इनके साथ मल्टी टैलेंटेड गायिका उज्जयिनी रॉय, गायिका अनुपमा सी.श्रीवास्तव, गायिका पामेला जैन, गायिका राजा लक्ष्मी, गीता बेन यादव, गायक श्रीकांत कुलकर्णी, गायक अरविंदर सिंह, अतुल श्रीवास्तव, गायक चेतन
राणा, विनोद शेषाद्रि, हृदेश शर्मा गीतकार एम प्रकाश को भी सम्मानित किया गया।

इसके अलावा म्यूजिशियन प्रदीप पांडे, हरिओम अज़नेरिया, निलेश प्रस्तवार( बॉबी), प्रवीन नंदा की भी सम्मान दिया गया। इनके साथ ही संगीत को प्रमोट करने वाले पत्रकारों को भी सम्मान दिया गया, जिनमें दिनेश गंभावा, वल्लभ भाई राठौड़, गिरिजा शंकर, तेजेंद्र जडेजा, दीपक साहू, आदि अहम रहे।

कार्यक्रम में पामेला जैन का गया एक गाना दिल का सौदा भी रिलीज किया गया। गाने में मुख्य किरदार निभाने वाले कमल घिमिरे को भी सम्मानित किया गया। इसी गाने पर मॉडल एक्टर्स डांसर कबीना महाराजन ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के जानेमाने कवि गायक और बिल्डर सोहन सलिल परोहा थे। जो विशेष रूप से इसी कार्यक्रम के लिए जबलपुर से आए थे। इन्होंने आयोजक देवेंद्र खन्ना को दिल से बधाई दी, साथ ही सभी अवॉर्डीज ने देवेंद्र खन्ना बधाई के साथ उनका शुक्रिया अदा भी किया।

यहां हम बता दे कि देवेंद्र खन्ना वसई महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड, नारी शक्ति सम्मान, एवरग्रीन इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट, सिंगिंग कॉन्टेस्ट, डांसिंग कॉन्टेस्ट, म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन वीएस नेशन (वसई, मुम्बई) के बैनर तले करते रहते है।

ये भी पढ़ें : शादी के 12 साल बाद मां बनी राधिका आप्टे, साझा की अपनी बेटी की पहली फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here