लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज एएमसी रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट एएमसी ने एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की,
जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस दौरान एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ के अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ), जवानों और रंगरूटों ने श्रद्धांजली समारोह में भाग लिया।
ये भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने संभाला एएमसी सेंटर एंड कॉलेज लखनऊ के कमांडेंट का पदभार