द्रोण अकादमी पर जीत से लाइफ केयर क्लब अंतिम आठ में

0
297
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

लखनऊ। लाइफ केयर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में द्रोण क्रिकेट अकादमी को 42 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 197 रन बनाए।

रितेश राय (41 रन, 64 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने सर्वाधिक रन बनाए। सुमित शर्मा ने 39, अतुल सिंह ने 27 और शिवम यादव ने 14 रन का योगदान दिया। द्रोण क्रिकेट अकादमी से गौरव सिंह ने  8 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट और प्रवीण यादव ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

मो.कुतुबुद्दीन को दो विकेट मिले।  जवाब में द्रोण क्रिकेट अकादमी की टीम 37.3 ओवर में 155 रन ही बना सकी। टीम से अपूर्व ने 95 गेंदों पर 7 चौके से सर्वाधिक 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गौरव सिंह ने 35 रन बनाए जबकि अन्य बललेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

लाइफ केयर से मनीष सिंह व हिमांशु यादव ने तीन-तीन जबकि तुषार वर्मा ने दो विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लाइफ केयर के हिमांशु यादव को मिला।

एनआरसीए डी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ। एनआरसीए ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ हंटर्ज को 4 विकेट से पराजित किया। एनडीबीजी क्रिकेट ग्राउंड पर लखनऊ हंटर्ज पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 150 रन ही बना सका।

ये भी पढ़े : लाइफ केयर बना तृतीय श्रीमती लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

टीम से शैलेंद्र कुमार  (50 रन, 70 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद शुभम पाल (31) व संजय निषाद (28) ही टिक कर खेल सके। एनआरसीए से जय प्रकाश यादव को तीन व आर्यन कनौजिया को दो विकेट मिले। जवाब में एनआसीए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वरुण देव (55 रन, 74 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) व अंजुल मिश्रा (48 रन, 74 गेंद, 3 चौके) की दमदार पारियों के बाद शुभम पाण्डेय ने 11 रन जोड़े। लखनऊ हंटर्ज से संजय निषाद ने तीन व मो.आरिफ ने दो विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here