लखनऊ। लायंस क्लब आस्था द्वारा लोहिया विहार सोसाइटी के सहयोग से आज शिव मंदिर, लोहिया विहार, इन्दिरानगर में निःशुल्क डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में एक्यू स्योर टीम के विशेषज्ञों द्वारा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कुल 45 लोगों की जांच की गई। इनमें से 5 लोगों में ब्लड सुगर पॉजिटिव एवं 9 लोगों में ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया, जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन लाल जी वर्मा रहे। शिविर का संचालन लायंस क्लब आस्था के पदाधिकारियों में प्रेसिडेंट लायन राजेश श्रीवास्तव, सचिव लायन डॉ. बलवंत सिंह, चेयरपर्सन कैम्प लायन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव तथा लायन डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, लायन डॉ. आर.पी. राय, लायन डॉ. राजीव मिश्रा, लायन रीना श्रीवास्तव एवं लायन अरुणा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लोहिया विहार सोसाइटी के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा।