एलपीएस साउथ सिटी, अवध कॉलेजिएट व एलआरएसएस बंथरा जीते

0
27

लखनऊ। सरोजनीनगर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के छठे चरण में आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप ने इंटर स्कूल और इंटर क्लब की 200 से अधिक टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: छठे चरण की क्रिकेट चैंपियनशिप

शनिवार को एलपीएस साउथ सिटी, अवध कॉलेजिएट, कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल और एलआरएसएस बंथरा ने जीत दर्ज की। पहले मैच में एलपीएस साउथ सिटी ने नेशनल पब्लिक स्कूल को 39 रन से हराया। दूसरे मैच में अवध कॉलेजिएट ने कॉल्विन पब्लिक स्कूल को 52 रन से हराया।

वहीं एलआरएसएस बंथरा ने सेक्रेड हार्ट स्कूल को 12 रन से हराया। दूसरी ओर च स्टारलिंग इंटर कॉलेज की टीम के समय पर मैदान पर न आने के चलते कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल को वॉकओवर मिला।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सरोजनीनगर में खेलों का महाकुंभ डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच का नतीजा है।

उनके इस प्रयास से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। स्थानीय युवाओं और जनता का जबरदस्त उत्साह यह दर्शाता है कि सरोजनीनगर में खेलों का एक नया युग प्रारंभ हो चुका है।

खेलों की यह पहल न केवल युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि सरोजनीनगर को खेल प्रतिभाओं की नई नर्सरी के रूप में उभरने में भी मदद कर रही है।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: अनूठा प्रयास कर रहा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here