इंजरी टाइम में लुका माइजेन का गोल, डायमंड हार्बर ने रचा इतिहास

0
68

कोलकाता : आई-लीग 2 की चैंपियन और टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही डायमंड हार्बर एफसी (डीएचएफसी) ने स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माइजेन के इंजरी टाइम में किए गए विजयी गोल की बदौलत, पूर्व विजेता और स्थानीय दिग्गज मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराते हुए ग्रुप बी के पहले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कोलकाता की टीम के लिए पहले हाफ में थोकचोम एडिसन सिंह ने गोल किया, जबकि डीएचएफसी की ओर से सैरुआटकीमा ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया।

जब लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की ओर जा रहा है, तब लुका ने मोहम्मडन डिफेंस को भेदते हुए रिबाउंड पर मिले मौके को भुनाया और शांतिपूर्वक गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

पूर्व विजेता और स्थानीय दिग्गज मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से दी शिकस्त

134वें इंडियनऑयल डूरंड कप के सभी 43 मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी टेन 2 एचडी) और सोनीलिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं।

डीएचएफसी के चर्चित कोच किबु विकुना ने चार-डिफेंडर और तीन-फॉरवर्ड लाइनअप के साथ शुरुआत की। दूसरी ओर, मोहम्मडन के कोच मेहराज-उद-दीन वाडू ने 3-4-3 फॉर्मेशन को अपनाया। पहला गोल आधे घंटे के बाद आया।

इससे पहले एकमात्र प्रमुख मौका डीएचएफसी के नए ब्राज़ीली खिलाड़ी क्लेटन डा सिल्वा को मिला था, जिनकी कोशिश गोल पोस्ट से थोड़ी बाहर चली गई। एशले एल्बन कोली ने सेंटर मिडफील्ड से थोकचोम की राइट फ्लैंक की दौड़ पर एक फ्लोटेड पास दिया। छोटे कद के मोहम्मडन विंगर ने अच्छी तरह बॉल को कंट्रोल किया और तेज़ी से आगे बढ़े।

अनुभवी डिफेंडर मेलरॉय असीसी की मौजूदगी में थोकचोम ने नियर पोस्ट की ओर ड्राइव किया, जहां कीपर मिर्शाद मौजूद थे। थोकचोम के लो शॉट को मिर्शाद ने हाथ से टच किया, लेकिन बॉल उनके जांघ से लगकर नेट में चली गई।

हाफ टाइम में मोहम्मडन की बढ़त के साथ जाने के बाद डीएचएफसी कोच विकुना ने बदलाव करते हुए क्लेटन और नरो हरि श्रेष्ठ की जगह लुका माइजेन और सैमुअल को मैदान में उतारा।

इसका असर तुरंत दिखा, जब दूसरे हाफ की शुरुआत में ही सैमुअल के राइट कॉर्नर पर डिफेंडर सैरुआटकीमा ने हेडर से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पूर्व चेन्नैयिन एफसी स्टार सजल बाग को 83वें मिनट में सबसे बेहतरीन मौका मिला, जब उनका दूर से मारा गया शक्तिशाली शॉट मिर्शाद की हथेली छूता हुआ पोस्ट से टकराया।

मोहम्मडन ने पूरे मैच में बेहतर फुटबॉल खेला और फिनिशिंग में भी मजबूत नजर आए, लेकिन बॉक्स के अंदर लुका माइजेन की अवसरवादिता ने मैच की दिशा बदल दी।

सैमुअल ने छाती से गेंद को नीचे उतारा और लुका को पास दिया। उनका पहला शॉट गोलकीपर शुभजीत ने बचा लिया, लेकिन गेंद मोहम्मडन डिफेंडर दिनेश मीतेई से टकराकर लुका के पास वापस आ गई और इस बार उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ में गोल कर दिया।

ये भी पढ़ें : डूरंड कप : शिलांगला जोंग एफसी की सुनामी में डूबी मलेशियाई टीम

कल डबल हेडर खेला जाएगा—पहला मुकाबला जमशेदपुर में ग्रुप C के अंतर्गत होगा, जहां आइएसएल टीम जमशेदपुर एफसी का सामना इंडियन आर्मी एफटी से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शाम 4:00 बजे होगा।

इसके बाद शिलांग डर्बी के लिए मेघालय का रुख किया जाएगा, जहां ग्रुप E के मुकाबले में शिलांग लाजोंग एफसी का सामना रंगदाजिएड यूनाइटेड एफसी से नेहरू स्टेडियम में शाम 7:00 बजे होगा।

  • मोहम्मडन स्पोर्टिंग – 1 (थोकचोम एडिसन सिंह 37’)
  • डायमंड हार्बर एफसी – 2 (सैरुआटकीमा 51’, लुका माइजेन 90+9’)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here