लखनऊ। मेजबान लखनऊ मंडल ने राज्य स्तरीय समन्वय बालक जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को 14-7 गोल से हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के समन्वय से लीग कम नॉकआउट आधार पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की जीत में अमन भारती ने सर्वाधिक सात गोल दागे। वाराणसी से शुभम ने 5 गोल किए।
राज्य स्तरीय समन्वय बालक जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप का तीसरा दिन
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आजमगढ़, अयोध्या व मेरठ ने जीत हासिल की। इसमें आजमगढ़ ने गोरखपुर को 24-13 गोल से, अयोध्या ने सहारनपुर को 29-18 से और मेरठ ने बस्ती को 21-16 गोल से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़े : लखनऊ मंडल की टीम को दूसरे दिन मिश्रित सफलता
इससे पूर्व सुबह के सत्र में लीग मुकाबले खेले गए जिसमें गोरखपुर ने झांसी को 18-13 से, अयोध्या ने प्रयागराज को 5-3 से, गोरखपुर ने बरेली को 16-6 से, लखनऊ ने अलीगढ़ को 17-2 गोल से और आगरा ने देवीपाटन को 10-1 गोल से हराया था।
चैंपियनशिप में मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल आजमगढ़ व अयोध्या के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल लखनऊ व मेरठ के मध्य खेला जाएगा।