आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस बार कुछ खास अंदाज में नजर आ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले पूरा स्टेडियम लाल रंग में रंगा नजर आया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस की मौजूदगी और टीम की ब्रांडिंग ने पूरे माहौल को ‘विराट के रंग में रंग दिया। इस वजह से उनको देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह था।
स्टेडियम की दीवारों से लेकर बैनरों तक, हर तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की झलक देखने को मिली। ‘विराट ’ के नारों के साथ लाल जर्सी पहने हजारों फैंस ने इकाना स्टेडियम को मानो मिनी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बदल दिया।
ऐसा नजारा आमतौर पर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार उत्तर भारत की सरजमीं पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का जादू छाया रहा।
सोशल मीडिया पर इस नजारे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें इकाना स्टेडियम को पूरी तरह लाल रंग में रंगा हुआ देखा जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैन क्लब लखनऊ चैप्टर के सदस्य ने कहा, “हम थाला धोनी को आखिरी बार इस मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं।
करीब 50 हजार की भीड़ इकाना स्टेडियम में मौजूद है, लेकिन उनमें से अधिकांश दर्शक VIRAT की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, स्टेडियम में विराट की धूम का आलम यह रहा कि दर्शक जोर-जोर से ‘विराट -विराट ’ के नारे लगाने लगे।
ये भी पढ़ें : एलएसजी के सामने आरसीबी की चुनौती: घर में मात देना नहीं होगा आसान