विधायक ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में भाजपा पार्षद हुए एकजुट

0
22

लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव के आवास पर जबरन घुसकर अभद्रता करने वालों के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है।

सोमवार को पार्षद भृगुनाथ शुक्ला के नेतृत्व में लखनऊ के कई भाजपा पार्षद विधायक के आवास पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा की। सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि विधायक पर कोई भी दबाव बनाने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पार्षदों ने ऐलान किया कि जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। पार्षदों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिलकर भी उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

पार्षद दल के नेता भृगुनाथ शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार में विधायक के घर में घुसकर इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अवैध रूप से मीट-मुर्गे की दुकान चला रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हम विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

विधायक के समर्थन में जुटे पार्षदों ने कहा कि जहां हमारे विधायक होंगे, वहां हम सब उनके साथ होंगे। पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ है और वे किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे।

इस अवसर पर रामकुमार वर्मा, राकेश कुमार मिश्रा, उमेश सनवाल, मुकेश सिंह मोंटी, पंकज पटेल, संतोष राय, भूपेंद्र शर्मा, दीपक तिवारी, सुनील शंखधर, कृष्ण प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह राजन, हरीश अवस्थी, राजेश सिंह गब्बर, अनूप तिवारी, अरुण तिवारी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पार्षदों ने कहा कि घटना में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफअगर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो इनका मनोबल बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें : अवैध मीट दुकानों के विरोध पर विधायक ओपी श्रीवास्तव के घर में घुसा मीट कारोबारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here