लखनऊ के व्यापारियों ने 50 यूनिट रक्तदान कर किया जागरुक

0
130

लखनऊ। लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन लिम्का के 15वें रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। ब्लड डोनेशन कैंप लखनऊ किंग्स जार्ज मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया गया। जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्तदान व्यापारियों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने दान किया।

लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन लिम्का का 15वां रक्तदान शिविर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। उनके योगदान को याद किया गया। रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरुक किया गया। महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कांट्रैक्टर्स 15 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक रमनदीप सिंह व दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सभी दानदाताओं को रक्तदान के बाद प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस वर्ष महिला और युवा रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है।

ये भी पढ़ें : प्रदेशभर के इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कॉन्ट्रेक्टर्स की हुई लखनऊ में हुई बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here