आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इसी कड़ी में मुकाबला हुआ लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच, जो कि लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने लाजवाब अर्धशतक जड़ते हुए 49 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे।
पंत के अलावा आयुष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रन की अहम पारियां खेलीं। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे। जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि पथिराना ने आखिरी ओवर में पंत और शार्दुल को पवेलियन भेजते हुए 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
खलील अहमद और अंशुल कम्बोज ने भी 1-1 विकेट लिया। नोयर अहमद ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में महज 13 रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में सीएसके का जादू : धोनी के रंग में रंगा इकाना स्टेडियम
ये भी पढ़ें : आईपीएल : सीएसके को वापसी की उम्मीद, एलएसजी के खिलाफ अग्निपरीक्षा