लखनऊ। मिनी और सब जूनियर वर्ग में धाक जमाने के बाद मेजबान लखनऊ के जूडोकाओं ने अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता में कैडेट वर्ग की विजेता ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता
हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के कैडेट वर्ग में लखनऊ ने 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीते।
कैडेट वर्ग में लखनऊ के रोशन भारद्वाज सर्वश्रेष्ठ जूडोका
वहीं बाराबंकी 3 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ उपविजेता बनी। वहीं सर्वश्रेष्ठ जूडोका बालकों में लखनऊ के रोशन भारद्वाज व बालिकाओं में बाराबंकी की सुसुम चुनी गयी। इसके अलावा मिनी में शौर्य प्रताप व आराध्या शर्मा और सब जूनियर में आदर्श वर्मा व राधिका मिश्रा सर्वश्रेष्ठ जूडोका चुने गए।
समापन समारोह में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर प्रकाश चंद्रा, राजेंद्र शर्मा, सोमा नगाऊ, सुषमा अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी के अलावा आयोजको और खिलाड़ियों ने हजरतगंज क्षेत्र में रैली निकालकर सभी से मतदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ें : लखनऊ मिनी और सब जूनियर दोनों वर्गों में चैंपियन