लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज व नेशनल पीजी कॉलेज रेड सेमीफाइनल में

0
141

लखनऊ। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज व नेशनल पीजी कॉलेज रेड ने अमित सिंह चौहान ट्रॉफी के लिए आयोजित 24वीं चंद्रभानु गुप्त मेमोरियल अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

चंद्र भानु गुप्त मैदान पर पहले क्वार्टर फाइनल में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने सुपर ओवर में बीबीडी यूनिवर्सिटी को हराया। बीबीडी यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। प्रथम कुमार (57) ने अर्धशतक जड़ा।

विवेक राय ने 24 रन बनाए। जवाब में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से शिव धीमान ने तीन जबकि संकेत और वेदांश पंत ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ क्रिश्चन कॉलेज ने 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 138 रन बनाए जिससे मैच टाई हो गया। फिर मैच का परिणाम जानने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया।

वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में नेशनल पीजी कॉलेज रेड ने कालीचरण पीजी कॉलेज को 9 विकेट से हराया। कालीचरण पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15ओवर में 7 विकेट पर 78 रन बनाए। जवाब में जवाब में नेशनल पीजी कॉलेज रेड ने 6.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज ने जयपुरिया लखनऊ को 54 रन से दी मात

वहीं इससे पूर्व खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलपीसी लखनऊ ने डीएवी कॉलेज को 43 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एलपीसी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। प्रणव सिंह ने 29, सात्विक शुक्ला ने 11 रन का योगदान किया। डीएवी कॉलेज से उज्जवल सिंह को 2 विकेट मिले। जवाब में डीएवी कॉलेज 68 रन पर ऑल आउट हो गया। एलपीसी लखनऊ से प्रणव सिंह ने 3 जबकि शौर्य और सार्थक ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here