लखनऊ क्रिकेट अकादमी के ग्रीष्म कालीन शिविर की हुई शुरुआत

0
105

लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी के 35वें  ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क क्रिकेट शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि डा.नीरज जैन ने पनी नई शाखा एलसीए कुड़िया घाट हुसैनाबाद चौक सेंटर फीता काट कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत अकादमी के मैनेजर अब्बास अली ने बुके देकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी अजहर खान, करन टंडन, मो.मेराज ने भी बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर तुषार चन्द्रा, समाजसेवी गुफरान अहमद, इनायत अली, हैदर रज़ा, नजमुल हसन, मधुकर, इमरान नोमान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ क्रिकेट अकादमी का ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क क्रिकेट शिविर 12 मई से

अरशी रज़ा ने बताया कि इस नई शाखा से उत्तर प्रदेश की टीम मे चयनित होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 25 हजारु रुपए का पुरस्कार रुप मे दिये जाएगे। मंडल टीम चयन होने पर पांच हजार रुपए दिए जाएगे जबकि  लखनऊ ज़िले की टीम मे चयनित होंने वाले खिलाड़ियो को खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here