लखनऊ। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के ततवावधान में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप आगामी 5 से 7 अगस्त तक गोमतीनगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में खेली जाएगी।
इस चैंपियनशिप में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका और सीनियर पुरुष व महिला आयु वर्ग में एकल, युगल व मिश्रित युगल की स्पर्धाएं होंगी। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर आगामी विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए लखनऊ टीम का चयन होगा।
ये भी पढ़े : आयरलैंड पैरा बैडमिंटन : लखनऊ के अबु हुबैदा ने जीता युगल रजत पदक
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 11 से 19 साल तक की आयु के खिलाड़ियों को नगर निगम, स्कूल, कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित आयु प्रमाणपत्र लाना होगा।
लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 20 जुलाई से अकादमी के कार्यालय से शाम 3 बजे से 7 बजे तक फार्म हासिल कर सकते है। भरे हुए फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त है।