लखनऊ। लखनऊ जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2023 का आयोजन आगामी 27 से 30 अप्रैल, 2023 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के बैडमिंटन हाल में किया जा रहा है। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता का आयोजन Infinite Sports Academy के द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैंडबॉल चैंपियनशिप : जूनियर पुरुष टीम की जीत से शुरुआत
आयोजन सचिव शारिक खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 बालक व बालिका के साथ सीनियर और वेटरन (35 वर्ष, 45 वर्ष, 55 वर्ष एवं 60 वर्ष) में विभिन्न स्पर्धाए होंगी जिसमे लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड की सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन होगा।