लखनऊ। लखनऊ में दिव्यांगजनों की खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसमें नरेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष और डा. सुधा बाजपेयी को सचिव चुना गया है। वहीं योगेंद्रसचान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
एसोसिएशन के गठन के बाद तय किया गया कि सितम्बर के आखिर में जिला पैरा स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नवम्बर में राज्य स्तरीय पैरा खेल आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मान्यता भी दे दी है।
बैठक में तय किया गया कि लखनऊ के पैरा खिलाड़ियों का सबसे पहले पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद एथलेटिक्स, स्विमिंग, पावरलिफ्टिग के अलावा टेबल टेनिस, नौकायन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
चुनी गई कार्यकारिणी
संरक्षक : डा. आनंदेश्वर पाण्डेय, अध्यक्ष- नरेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- योगेंद्र सचान, उपाध्यक्ष- डा. रश्मि एवं ओंकार अग्रवाल, सचिव- डा. सुधा बाजपेयी, कोषाध्यक्ष- डा. निधि टण्डन, तकनीकी सचिव- विक्रम नाग, संयुक्त सचिव- ललित कुमार पटेल एवं अनूप कुमार श्रीवास्तव।
ये भी पढ़ें : आईबीएसए जूडो स्मॉल कंट्री चैलेंज में उत्तर प्रदेश की गुलशन को रजत