लखनऊ जिला टेबुल टेनिस चैंपियनशिप 28 मई को

0
184

लखनऊ। लखनऊ जिला टेबुल टेनिस संघ के तत्वाधान में 28 मई से जिला टेबुल टेनिस चैंपियनशिप 28 मई को यूपीटीटीए के टेबुल टेनिस काम्पलेक्स में होगी।

इस चैंपियनशिप में पुरुष, महिला, यूथ बालक/बालिका (19 साल के नीचे), जूनियर बालक/बालिका (17 साल के नीचे), सब-जूनियर बालक/बालिका (15 साल के नीचे), कैडेट बालक/बालिका (13 साल के नीचे) तथा होप्स बालक / बालिका (11 साल के नीचे) वर्ग के मुकाबले होंगे।

इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी रैंकिंग एवं स्टेट टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में  प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इच्छुक खिलाड़ी लखनऊ जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव एनके लाहिड़ी सहित अमित सिंह ।प्रशिक्षक, टीटी. काम्पलेक्स) को 18 मई तक भेज सकते है।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2023 : बारिश बनी खलनायक, धोनी की बल्लेबाजी नहीं देख सके लखनवी खेल प्रेमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here