लखनऊ। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित अंडर-19 आयु वर्गो के मुकाबलों में खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया।
रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में आयोजित मुकाबलों में बालिकाओं में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमृथा पी.सुनी सहित अंशिका, सविता, श्रुति, रूपाली, अनुष्का व मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जनपदीय माध्यमिक विद्यालय भारोत्तोलन में दूसरे दिन अंडर-19 वर्ग के मुकाबले
अंडर-19 बालिका वर्ग के 81 किग्राम भार वर्ग में अमृथा पी सुनी पहले स्थान पर रही। इसके अलावा 45 किग्रा भार वर्ग में सविता पहले, अमोधनी वर्मा दूसरे, 49 किग्रा में अंशिका पहले, 55 किग्रा में श्रुति पांडेय पहले, उर्वशी गौतम दूसरे, 59 किग्रा में रूपाली पहले, 64 किग्रा में अनुष्का पहले एवं 87 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मुस्कान पहले स्थान पर रही।
अंडर-19 बालक वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप कुमार पहले, करन थापा दूसरे, शाहबान अहमद ने तीसरे, 61 किग्रा में जितेंद्र कुमार सिंह पहले, बादल प्रताप दूसरे, 67 किग्रा में कार्तिक यादव पहले, सत्यम दूसरे, 73 किग्रा में अग्रिम चौरसिया पहले, सत्यम दूसरे, 89 किग्रा में किशन यादव पहले एवं 96 किग्रा भार वर्ग में तौकीर अहमद पहले स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सीतापुर में होने वाली आगामी मंडलीय विद्यालयी भारोत्तोलन प्रतियोगिता सीतापुर में लखनऊ जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़ें : अरुधंति राजे, सुनीत वर्मा, साम्या, स्वर्णा तिवारी को पहला स्थान
सभी विजेता खिलाड़ियों को रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.शिव कुमार यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अरविंद कुशवाहा, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष विप्लव चौधरी, अंजुल ओबराय, गिरजेश राज, अतुल कुमार सोनी, विशाल शाह, प्रवीण कुमार शर्मा, लईक खान, अंकुर पांडेय, सूरज, आलोक भारद्वाज, पुनीत रेडक्लिफ, विष्णु, हिमांशु शुक्ला आदि मौजूद रहे।