मिनी ओलंपिक के लिए लखनऊ मंडल ताइक्वांडो टीम चयनित, डिम्पी तिवारी होंगी कोच

0
184

लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ संघ द्वारा वाराणसी मंडल में मिनी ओलंपिक का 16 से 18 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात खेलो के महाकुंभ में अंडर-19 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए योग, वॉलीबाल, नेटबॉल, थ्रो बॉल, खो-खो, कबड्डी और ताइक्वांडो खेल को शामिल किया गया है।

इसके अंतर्गत ताइक्वांडो की प्रतियोगिता 17 और 18 नवंबर को गाजीपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाली लखनऊ मंडल की ताइक्वांडो टीम में 46 किग्रा भार वर्ग में महक निषाद,

49 किग्रा में खुशी सिंह, 53 किग्रा में तुलसी यादव, 57 किग्रा में सिमरन पाण्डेय, 62 किग्रा में दीक्षा जितेंद्र जाधव, 67 किग्रा में नित्य अमित, 73 किग्रा में जानवी सिंह, 73 किग्रा से ऊपर वर्ग में कीर्ति गौर अपना दावा पेश करेंगी।

शुक्रवार को टीम लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुई। लखनऊ ओलंपिक संघ ने टीम कोच की जिम्मेदारी डिम्पी तिवारी को और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी आकाश मिश्रा को सौंपी है।

ये भी पढ़ें : इस वजह से डा.सैयद रफत को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्लेयर्स ने दी बधाई

डिम्पी तिवारी को टीम कोच बनाए जाने पर रायबरेली जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, अजय सिंह चंदेल, अताउर रहमान, संतलाल, मुजफ्फर आलम,

महताब आलम, पूनम यादव, अखण्ड दीप सोनकर, सुनील, सलमान खान, मुकेश कुमार, ब्रजेश त्रिपाठी, अभिषेक सोनकर, जितेंद्र प्रजापति, अनुराग यादव आदि ने शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here