लखनऊ मंडल ने जीती राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता

0
58

लखनऊ। लखनऊ मंडल ने अमेठी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से गत 6 से 9 नवंबर 2024 तक अमेठी के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में पिछले संस्करण की उपविजेता लखनऊ मंडल ने बरेली मंडल को 27-24 गोल से हराया।

फाइनल में बरेली मंडल को 27-24 गोल से हराया

समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मिश्र (अपर जिलाधिकारी-न्यायिक, अमेठी) सहित उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमर सिंह, संगठनात्मक सचिव अमित पाण्डेय व संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी के साथ विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल में वाराणसी मंडल चैंपियन

ये भी पढ़ें : छोटी दीपावली : दीयों, रंगोली व मोमबत्ती से हैंडबॉल कोर्ट पर दिखा मनमोहक नजारा

दूसरी ओर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने भी विजेता लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लखनऊ मंडल के टीम कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) की भी सराहना की।

इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में लखनऊ मंडल ने अयोध्या मंडल को 25-20 से और बरेली मंडल ने वाराणसी मंडल को 17-16 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here