लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा में इस बार 6 अप्रैल को होने वाला भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसकी तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है।
समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से अब तक का सफल सफर और पार्टी को मिली विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा के साथ ही मुख्य रूप से हाल में ही निर्वाचित हुए लखनऊ महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी का स्वागत भी किया जाएगा।
पूर्वी विधानसभा में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाने की भव्य तैयारी
इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने बड़ी तैयारी की है। प्रत्येक पार्षद को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पॉलिटेक्निक से लेकर इंदिरा नगर कन्वेंशन सेंटर ए ब्लॉक तक पूरे मार्ग को भगवामय करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही मार्ग में पड़ने वाले सभी चौराहों को भी भारतीय जनता पार्टी के झंडों से सजाया जा रहा है।
स्थापना दिवस एवं स्वागत की जगह-जगह होर्डिंग लगाई जा रही हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए आवासीय समितियों के पदाधिकारी और स्थानीय जनता को भी आमंत्रण दिया जा रहा है।
विधायक ओपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की कई बार तैयारी बैठक हो चुकी है। सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं एवं कार्यक्रम को व्यवस्थित और भव्य रूप से मनाने की लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें : आठ सालों में दंगों और दबंगों से मुक्त हुआ प्रदेश : ओपी श्रीवास्तव
प्रमुख रूप से कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा सम्राट नीरज सिंह एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा की उपस्थिति भी रहने वाली है।
इसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह है वह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी से क्षेत्र को भगवामय बनाने में और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और सफलताओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं। बदल रहे मौसम को देखते हुए भी पेयजल एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं।