लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने जूडो महाकुंभ के तीसरे चरण में सोमवार को आयोजित प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आज हुए मुकाबलों में लखनऊ के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य जीते। वहीं प्रयागराज की टीम 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुकेश कुमार मेश्राम (आईएएस., प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व उपचेयरमैन, यूपी जूडो एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
चैंपियनशिप में पुरुषों में लखनऊ के अनुपम पाल, मुरादाबाद के देवेंद्र सिंह, कानपुर के अरमान सिद्दीकी और महिलाओं में लखनऊ की शीतल थापा, प्रयागराज की ज्योति सिंह, लखनऊ की श्वेता सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।
इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के महसचिव मुनव्वर अंजार सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा, सीईओ आयशा मुनव्वर, संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा, दिलशाद सिद्दीकी, सुहैल अहमद, एसोसिएशन की टेक्निकल कांउसिल क चेयरमैन उमेश कुमार सिंह, जापानी कोच सोमा नगाऊ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : हिमांशु और हर्षित ने पास की यलो बेल्ट परीक्षा