लखनऊ फुटबॉल लीग : प्रतिभागी 32 टीमों को आठ पूल में मिली जगह

0
105

लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता टेक्ट्रो एफसी को इस साल शुरू होने वाली लखनऊ फुटबॉल लीग-2024 में पूल ए में जगह मिली है। दूसरी ओर पिछली उपविजेता सहारा एफसी को पूल एच में स्थान मिला है।

इस लीग में भाग ले रही 32 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है। लीग का ड्रॉ आज प्रतिभागी टीमों की मौजूदगी में निकाला गया। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में इस साल फुटबॉल लीग 7 जुलाई से चौक स्टेडियम पर होगी।

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का चयन, डा.आरपी सिंह होंगे मुख्य चयनकर्ता

यह फुटबॉल लीग स्वर्गीय सतवंत सिंह पूर्व प्रशिक्षक (गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज) एवं स्वर्गीय रविंदर पाल सिंह ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी की याद में खेली जाएगी।

  • पूल ए : ट्रेक्ट्रो एफसी, सहारा एफसी जूनियर, पुलिस न्यू ब्वायज, फोटीफाई एफसी
  • पूल बी : स्पोर्ट्स कॉलेज, कॉल्विन एफसी, लखनऊ फुटबॉल क्लब, आरबीआई
  • पूल सी : यूपी पुलिस, एलडीए ए, केएस एफसी, बाई सी
  • पूल डी : युवा एफसी, ट्रेक्टो एफए रिजर्व, लीफा एफसी, वोल्व एफसी
  • पूल ई : मिलानी एफसी, ट्रेक्ट्रो एफआर रिजर्व वारियर, डिवाइन एफसी, लखनऊ सिटी एफसी
  • पूल एफ : एक्स स्टूडेंट्स, एलडीए बी, लखनऊ एच, लखनऊ एच, आरए ब्वायज
  • पूल जी : न्यू ब्वायज, बाई – ए, मिलानी-बी, अलीगंज वारियर्स, डीसीए एफसी
  • पूल एच : सहारा एफसी, टेक्ट्रो एफए, बाई – बी, इलाइट एफसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here