लखनऊ फुटबॉल लीग : टाईब्रेकर में जीत के सहारे सहारा स्टेट क्लब सेमीफाइनल में

0
177

लखनऊ। टाईब्रेकर में जीत के सहारे सहारा स्टेट क्लब ने लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 के चौथे क्वार्टर फाइनल में एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग में इस मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी जिसमें मुकाबला 0–0 से ड्रा रहा। अंत में टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें सहारा स्टेट क्लब 5–4 से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : लखनऊ फुटबॉल लीग : टेक्ट्रो एफसी और न्यू ब्वायज सेमीफाइनल में

इससे पूर्व तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने युवा क्लब को 1–0 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज से एकमात्र गोल शाहिद अहमद ने 46वें मिनट में किया। लीग में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और न्यू ब्वॉयज क्लब के बीच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा।

जयपुरिया स्कूल ने जीता उद्घाटन मुकाबला

लखनऊ। जयपुरिया स्कूल अंसल ने 20वीं अविनाश चंद चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के उद्घाटन मुकाबले में लखनऊ पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया।

जयपुरिया स्कूल की जीत में देवांश ने 14वें व 23वें मिनट में दो गोल दागे। राघव ने 41वें व मानव ने 49वें मिनट में गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here